Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद आम आदमी पार्टी का प्रचार डोर टू डोर

फिरोजाबाद
अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट
आज आम आदमी पार्टी 95, टूंडला विधानसभा के प्रत्याशी बबलू सिंह कठेरिया द्वारा जनसंपर्क किया गया पचोखरा, बछघाव, असम चौराहे, और आस-पास के गांव में घर घर जाकर दिल्ली के योजनाओं को बताया गया और लोगों ने भरपूर समर्थन आम आदमी पार्टी को देने का वादा किया। और आपको बताते चलें कि अपने घोषणापत्र में पहले से ही 300 यूनिट बिजली फ्री देने का किया है वादा यदि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो और कहीं ना कहीं जनता के बीच में अपनी नीतियों को लेकर आम आदमी पार्टी निरंतर जोरों शोरों पर प्रचार प्रसार कर रही है
Subscribe to my channel


