सहरसा पतरघट पुलिस को मिली कामयाबी हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार
पतरघट पुलिस को मिली कामयाबी हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ सुभाष राम सहरसा बिहार
सहरसा जिला के पतरघट ओपी क्षेत्र के पामा पंचायत दुर्गा अस्थान के समीप मंगलवार की रात गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग के समय दो युवक हथियार व कारतूस के साथ हुआ गिरफ्तार ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान उदय कुमार सिंह वह पुलिस बल के साथ पामा दुर्गा स्थान के समीप वाहन चेकिंग के समय अलग-अलग जगहों के दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े ओपी अध्यक्ष ने बताया कि गांव निवासी विजेंद्र मेहता का पुत्र भानु प्रताप और राजेश कुमार मेहता उर्फ गुपेश पिता जगन मेहता साकीम दमगारा वार्ड नंबर 4 थाना धमधा जिला पूर्णिया निवासी वाहन चेकिंग के समय पुलिस देखकर दोनों भागने लगा दोनों को पुलिस खादेर कर पकड़ा और जब तलाशी लिया तो भानु प्रताप पामा वार्ड नंबर 2 निवासी के पास से एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस एक खोखा मोटरसाइकिल सहित बरामद किया गया कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत भेजा जेल।
Subscribe to my channel



