Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
गढवा मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं मूर्तिकार

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी मां सरस्वती पूजा की तैयारी में जहां मूर्ती कार जूटे है वहीं बिभिन छात्र संगठन वहीं स्कूल कालेज में भी मां सरस्वती की पूजा तैयारी शुरू हो गई मूर्ति कार एक से बढ़कर अनेकों प्रकार की मूर्तियां बनाई जा रही है मूर्ति कार की बात मानें तो इन साल बहुत काम बनाईं जा रहीं हैं दरअसल कोरोणा को लेकर कोरोणा के वजह से जहां दो साल पहले 100 से 150 मूर्तियां बनाई जा रही थी वहीं इस बार मात्र 20 मूर्तियां बनाई जा रही है आप को बताते कि वह भी मूर्तियां आर्डर लेकर बनाई जा रही है मूर्ति कार की बात मानें तो इस बार हालात काफी खाराब यहीं एक रोज़ी रोटी साधन था जो इस बार भी कोरोणा को भेंट चढ़ गई हालांकि इस बार उनके उत्साह कोई कमी नहीं है
Subscribe to my channel



