फिरोजाबाद रामराज्य की स्थापना का संकल्प लेकर मतदान करे जागरुक समाज भानू महाजन

अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट
———————————————————-
भाजपा का आव्हान, पहले मतदान फिर जलपान
———————————————————-
आगरा । भारतीय जनता पार्टी के ऊर्जावान महानगर अध्यक्ष भानू महाजन ने जागरुक नागरिकों से रामराज्य की स्थापना का संकल्प लेकर जागरूक मतदाताओं से राष्ट्र प्रथम की भावना से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है । एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित अपने उद्बोधन में महानगर अध्यक्ष ने जागरुक समाज से पहले मतदान फिर जलपान के उद्घोष को आत्मसात कर भारत विरोधी ताकतों के नापाक मंसूबों को नेस्तनाबूद करने का आव्हान किया है।
उन्होंने कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव ऐतिहासिक होगा । भारतीय जनता पार्टी 350 सीट से अधिक सीटें जीतकर नए कीर्तिमान स्थापित करेगी और उत्तर प्रदेश की जनता योगी आदित्यनाथ जी महाराज को भारी बहुमत से सूबे का पुनः मुख्यमंत्री बनाकर इतिहास रचेगी ।
उन्होंने कहा कि भारत विरोधी ताकतें भाजपा के खिलाफ भ्रामक प्रचार से आम जनमानस को गुमराह करने की साज़िश में लिप्त है । आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता इनकी साज़िश का पर्दाफाश करेगी और अपनी वोट बैंक को शस्त्र बनाकर इनके दुस्साहस पर करारा प्रहार करेगी । उन्होंने कोरोना के नए बैरिएन्ट के बढ़ते प्रकोप से कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की ऐतिहासिक विकास यात्रा को देश के कौने-कौने तक पहुंचाने का आव्हान किया ।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित पत्रकार बंधुओं और राष्ट्रभक्त कार्यकर्ताओं ने योगी आदित्यनाथ जी महाराज के नेतृत्व में आस्था जताते हुए भाजपा का निरंतर विस्तार और राष्ट्र रक्षा के उद्घोष के साथ सूबे में पुनः भगवा फहराने का संकल्प लिया ।
सुनील करमचंदानी
मिडिया संयोजक
———————–
सन्तोष शर्मा
कलमकार..✍️
सह मिडिया संयोजक
भाजपा महानगर आगरा
Subscribe to my channel



