फिरोजाबाद जसराना विधानसभा के ग्राम किचमई में किया धरना प्रदर्शन वोट का बहिष्कार रोड नही तो बोट नहीं
जनपद फिरोजाबाद के विधानसभा जसराना के ग्राम किचमई के ग्रामीणो ने किया विरोध प्रदर्शन और कहा की हमारे गाव के रोड के साथ खिलबाड़ किया जा रहा है क्योकि 5 वर्ष समाजवादी पार्टी एवं 4 वर्ष बहुजन समाजवादी पार्टी व अब लगभग 5 वर्ष भारतीय जनता पार्टी ने हम सभी ग्राम बासियो से बोट मागकर हम लोगो को झूठा आश्वासन देकर हम लोगो से बोट ले जाते रहे है परंतु अभी तक किसी सरकार ने लगभग दो किलोमीटर रोड का टुकड़ा नही बनवाया और धरने के उपरांत ब्लॉक प्रमुख श्रीमती संध्या राजपूत ने आकर ग्रामीणो से आकर कहां मुझे तुम लोगो से बोट नहीं चाहिए इसी बात को लेकर सभी ग्राम बासियो ने बोट का बहिष्कार किया और ग्राम बासियो ने कहा कि रोड नही तो बोट नहीं तथा ग्राम बासियो का कहना है कि जिलाधिकारी आए और समस्या सुने नहीं तो यह धरना विकराल रुप धारण करेगा
विडिओ. ब्लाक प्रमुख संध्या राजपूत
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट फिरोजाबाद