बाँदा 2 किलों 800 ग्राम अवैध गांजा के साथ बिसंडा पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
बांदा जनपद में अपराधों की रोकथाम व वांछित गारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देश पर बिसंडा थाना पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बिसंडा थाना पुलिस ने 2 लोगों को बिसंडा थाना क्षेत्र के गांव अकौना नहर पुल से गिरफ्तार किया। जिन्हें एनडीपीसी एक्ट में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेजा है।
दिनांक 15.01. 2022 की रात बिसंडा थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह व उपनिरीक्षक धनंजय सरोज के कुशल नेतृत्व में अकौना गांव के नहर पुल पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे जिन की तलाशी में 2 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों मंगल सिंह पुत्र गया प्रसाद राजपूत उम्र 65 वर्ष के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा व कुंवर बहादुर राजपूत पुत्र राजबहादुर राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी अकौना के कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ।गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस एनडीपीसी एक्ट में कार्यवाई करते हुए जेल भेजा है।