करोड़ों की लागत से बना मॉडल अस्पताल का आज हुआ शुभारंभ।
करोड़ों की लागत से बना मॉडल अस्पताल का आज हुआ शुभारंभ।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा में करोड़ों की लागत से बना मॉडल अस्पताल का आज शनिवार 4 फरवरी को शुभारंभ हो गया।।नए भवन में ओपीडी सेवा बहाल होने से आम अवाम सहित मरीजों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।जानकारी हो कि 2 फरबरी 2023 को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ मंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा इस मॉडल अस्पताल का किया था विधिवत उदघाटन।विधिवत उदघाटन के बाद से मॉडल अस्पताल में ताला लगा हुआ था।तकरीबन एक महीने के बाद जड़ा ताला आज खुल गया।और मॉडल अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू हो गई।ओपीडी सेवा नए भवन में चालू होने से मरीजों की संख्यां में बढ़ोतरी होते दिख रही है।
वहीं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एसपी विश्वास ने कहा माननीय मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के द्वारा इस मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया गया था।कुछ टेक्निकल कारण से यह मॉडल अस्पताल बंद था।आज शनिवार को सौभाग्य की बात है कि मॉडल अस्पताल में आज से ओपीडी सेवा बहाल हो गया है।जो भी कुछ त्रुटि होगी अस्पताल में उसको दो तीन दिनों में ठीक ठाक करवा लिया जाएगा।उन्होंने ये भी कहा कि मरीजों के लिए काफी अच्छी व्यवस्था है ,जगह पर्याप्त है।शौचालय की व्यवस्था अच्छी है।दवाई का काउंटर स्टार्ट हो गया ,मरीजों का पंजीकरण भी स्टार्ट हो गया है।हमको लगता है कि सब मिलाकर इस अस्पताल में सब कुछ ठीक है।केवल एक्सरे का जो वर्क है वो पुराने भवन में चल रहा है।वो भी बहुत जल्द इस नए भवन में चालू हो जाएगा।
Subscribe to my channel



