फिरोजाबाद स्वर्गीय श्री इंद्रपाल सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट

स्वर्गीय श्री इंद्रपाल सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन – दिनांक 1 जनवरी 2022 को कौशलेश प्रताप सिंह (हनी जादौन- सभासद BJP) के द्वारा किया गया जिस का फाइनल टेस्ट मैच FCA Strikers और FCA Riders के मध्य खेला गया जिसमें FCA Strikers ने FCA Riders को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया |
जिसमें FCA Strikers के सभी विजेता प्लेयर्स को शिवा राघव (Former Cricketer), कार्तिक नौहवार ( छात्र सभा जिला अध्यक्ष – राष्ट्रीय लोक दल), मनोज पाराशर (Former Cricketer) और निखिल शर्मा (SI BSF) के द्वारा आर्यन शर्मा मैन ऑफ द सीरीज व बेस्ट बल्लेबाज , बेस्ट बॉलर राहुल निषाद, बेस्ट फील्डर कप्तान आशीष चौधरी, बेस्ट विकेटकीपर हर्ष कुमार एवं सभी प्लेयर्स को ट्रॉफी प्रदान की गई|
जिसमें हनी जादौन ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि किस खेल से बच्चों का उत्साह बढ़ता ही है साथ ही उनकी प्रतिभा में भी निखार आता है खिलाड़ियों के लिए ऐसे मैचों का होना आवश्यक भी है सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं इस मौके पर कृष्णकांत उपाध्याय (Professional Cricketer) कोच- अमर पोरवाल उपस्थित रहे
FUTURE CRICKET ACADEMY न्यू तहसील के पीछे एटा रोड टूंडला|
Subscribe to my channel



