गढवा पलामू के लाल ने राजनीति में किया जोरदार पदार्पण , युवा समाजसेवी ने क्षेत्र वासियों के तरफ से दिया बधाई

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट

झारखण्ड आंदोलनकारियों ने जिस सपनो के साथ झारखण्ड अलग करने की लड़ाई लड़ी उस सपने को साकार करने के लिए माटी की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा में सूबे के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन एवं पेयजल स्वच्छता मंत्री के समक्ष उनसे प्रभावित होकर जेएमएम का दामन थामकर कर राजनीति में आगाज कर दिया है इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए भवनाथपुर वि स के युवा समाजसेवी अनुप कुमार प्रजापति ने कहा कि यह धरती भगवान बिरसा मुंडा की धरती है और संविधान दिवस के अवसर पर शामिल होना यह सौभाग्य की बात है मैं उन्हें गुरुजी की पार्टी में शामिल होने के लिए और इनके संघर्ष को सलाम करता हूँ, उनके अरमानो को मंजिल तक पहुंचाने के लिए हम कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा चलेंगे उन्होंने भरोसा जताया कि श्री देव जी पलामू प्रमंडल में राजनीति की एक नई इतिहास गढ़ेंगे और सबको हक अधिकार , न्याय और मान सम्मान दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
Subscribe to my channel



