भदोही सवर्ड आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडे जी सवर्ण युवाओं को संबोधित करने के लिए पहुंचे भदोही

भदोही उत्तर प्रदेश न्यूज़
भदोही जनपद में सवर्ड युवाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडे ने कहां आप सभी लोग एकजुट होकर अपने स्वाभिमान सम्मान की रक्षा करें आज सवर्ण कितना भी गरीब क्यों ना हो कोई भी सरकारी सुविधाएं नहीं मिल पा रही क्यों हम और आप सभी लोग एकजुट नहीं हैं संघे शक्ति कलियुगे बात को दोहराते हुए सभी से एकजुट होने की बात कही जिस तरह से दलित नेता सवर्णों के साथ गलत टिप्पणी कर रहे हैं उनको एक संदेश मैं कहा ब्राह्मण सुदामा ही नहीं परशुराम भी है हमारे समाज में पहले कुछ सवर्णों के द्वारा गलत कार्य किया गया है पंडितों ने पंडित वाद ठाकुरों ने ठाकुर वाद का नारा बुलंद किया और आपस में एक दूसरे से लड़ते झगड़ते रहे इसी कारण दोनों ही उपेक्षित और निरादर हुए आज सवर्ण आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट हो रहे हैं उत्तर प्रदेश में 22 परसेंट सवर्ण जिस दिन एकजुट हुए प्रदेश का प्रत्येक नेता सवर्णों को सलामी देगा सर्वेश पांडे कोई नेता नहीं है अभिनेता नहीं है एक साधारण बेटा है शोहरत कमाने का शौक तनिक भी नहीं है सर्वेश जी का कहना है आग तुझ में हो या मुझ में हो आग जलनी चाहिए उनका मेन उद्देश्य आरक्षण मुक्त भारत होना चाहिए आरक्षण जातिगत नहीं अर्थ गत लागू होना चाहिए उत्तर प्रदेश का उगता हुआ सूरज सर्वेश पांडे सवर्ण युवाओं को अपना सब कुछ छोड़कर एकत्रित करने में लगा हुआ है पूरे प्रदेश के सवर्ण युवाओ का नेतृत्व करते हुए गली गली गांव गांव शहर शहर घूम रहे हैं इस मौके पर पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं सहित बहुत अधिक संख्या में सवर्ण युवा बुजुर्ग एकजुट रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



