फिरोजाबाद लोको रनिंग कमेटी टूण्डला ने किया विदाई समारोह
लोको रनिंग कमेटी टूण्डला ने किया विदाई समारोह

टूंडला फिरोजाबाद

आज दिनांक 28.09.2022 को टूण्डला में कार्यरत श्री निरोत्तम सिंह यादव लोको पायलट का यूनियन कार्यलय में विदाई समारोह किया गया जो कि मुख्य क्रू नियंत्रक ऑपरेटिंग के अधीन लोको पायलट के पद पर कार्यरत थे जयकिशन अजवानी शाखा मंत्री टूण्डला ने कहा कि ये नार्थ सेंट्रल रेलवे मैस यूनियन के कर्मड एवम तेज तर्रार मेंबर भी रहे है आज इनके समारोह मैं कई वक्ताओं ने इनकी काफी प्रशंसा की और इनके आगे के उज्जवल भविष्य की कामना की इस विदाई समारोह में मुख्य रूप से यूनियन पदाधिकारी उपस्थित रहे श्री बलराम .सरदार सिंह .जयकिशन अजवानी .उदयवीर सिंह.अनिल कुमार.सुनील कुमार. आर डी मीना.शंकर लाल.राधे श्याम मीना.सुरेश कुमार पार्टी. कुशाग्रह.पुष्पेंद्र कुमार .पवन कुमार.मुकेश कुमार अमित पाल सिंह परमार आदि उपस्थित रहे
फिरोजाबाद से आवाज इंडिया लाइव से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



