Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
गढ़वा में पहली बार आल इंडिया लियाफ़ी के द्वारा सेमिनार का आयोजन
गढ़वा में पहली बार आल इंडिया लियाफ़ी के द्वारा सेमिनार का आयोजन

संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
6 दिसंबर दिन बुधवार को ऑल इंडिया लियाफि शाखा गढ़वा के अध्यक्ष शैलेश नंदन सिंहा जी, सचिव अजय प्रसाद यादव जी, इसी मेंबर राम बहादुर शाह जी, उपकोषाध्यक्ष अनिल कुमार जी, मझियाओं, बरडीहा तथा कांडी के अभिकर्ता बंधुओ से मुलाकात कर 17 दिसंबर को बंधन मैरिज हॉल नवादा मोड़ गढ़वा में होने वाले एजेंट मोटिवेशनल एंड एजुकेशनल सेमिनार मे भाग लेने के लिए सभी अभिकर्ता बंधुओ सभी को आमंत्रित किया गया l
मौके पर अनुज कुमार मेहता जी, विष्णु यादव जी, धर्मेंद्र पासवान जी, राजेश कुमार वर्मा जी शाहिद हुसैन जी सहित काफी अभिकर्ता बंधु इस कार्यक्रम मे आने के लिए अपना अपना सहमति प्रदान किये l
गढ़वा में पहली बार आल इंडिया लियाफ़ी के द्वारा ऐसा सेमिनार के आयोजन कराने को लेकर के अभिकर्ता बंधुओ में काफी खुशी का देखा गया l
Subscribe to my channel


