चित्रकूट चित्रकूट जनपद में धान बेचने को लेकर परेशान जिले के किसान प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

चित्रकूट जनपद में आज धान खरीद केंद्र मंडी परिसर कर्वी में पहुंचकर पाया कि जिला प्रशासन की घोर अनियमितता के चलते किसान धान खरीद हेतु अपनी बारी का महीनों से इंतजार कर रहा है। ठंड से बचने हेतु न ही अलाव की व्यवस्था है ना ही बारिश में बैठने की जगह है और ना ही पीने के पानी की व्यवस्था है,धान खरीद हेतु बहुत ही कम समय बचा हुआ है। यहां संचालित दो खरीद केंद्रों में एक ही केंद्र खुला पाया गया,केंद्र में रुके दर्जनों गांव के किसान ऑनलाइन/ ऑफलाइन के फेर व बारिश के जोर से परेशान हैं जिस पर जिला विपणन अधिकारी चित्रकूट व मण्डी सचिव महोदय को फोन पर जानकारी देते हुए केंद्र के बगल में ही खाली पड़े बड़े टीन शेड में तौल कराने जाने हेतु वार्ता की गई जिस पर मौके मैं पहुंचे मंडी सचिव ने अपनी सहमति दी,व तत्काल ही किसानों के ठहरने हेतु सफाई करा कर कमरे उपलब्ध कराए गए एवं अलाव की व्यवस्था की गई।
केंद्र प्रभारी का झोलझाल —
किसानों ने अवगत कराया कि कल रात 9:00-9:30 के बीच संदिग्ध लोगों द्वारा दुकान संख्या B12 में एक ट्राली जिसमें ग्राम वसावनपुर ऐचवारा लिखा था से माल उतारा गया और गोदाम में जिसमें पहले से भी काफी बोरियां रखी थी, मौके पर मौजूद किसानों द्वारा पूछे जाने पर उन्हें डपट दिया गया।आज सुबह पहुंचने पर किसानों ने इस विषय से अवगत कराया जिस पर केंद्र प्रभारी ने गोल-मोल जवाब दिया, मंडी सचिव ने बताया कि दुकान का ताला तोड़कर माल रखा गया है, जिसकी जांच कराते हुए कार्यवाही की जाएगी।वहीं जिला विपणन अधिकारी ने अनभिज्ञता जाहिर की है।
साथ ही पाया गया कि कई हफ्तों पहले की खरीद को आज की खरीद दर्शाया गया व पैसा एक सप्ताह बाद मिलने की बात कही जा रही है,जब कि शासन के मंशानुरूप 72 घण्टों में पैसा किसान के खातों में पहुंचे।शैलेंद्र सिंह एडवोकेट(सदर अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन) चित्रकूट-इकाई द्वारा सूचना प्राप्त
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


