Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
टूंडला में एस्सार पेट्रोल पंप कर्मचारियों की दबंगई ग्राहक को पीटा
टूंडला में एस्सार पेट्रोल पंप कर्मचारियों की दबंगई ग्राहक को पीटा

टूंडला में एस्सार पेट्रोल पंप कर्मचारियों की दबंगई ग्राहक को पीटा
आज़ टूंडला में स्टेशन रोड पर स्थित एस्सार पेट्रोल पंप पर एक ग्राहक द्वारा कम पेट्रोल डाले जाने की शिकायत से गुस्साए कर्मचारी ने दबंगई दिखाते हुए ग्राहक के साथ मारपीट कर दी यही नहीं उसने अपने साथियों से भी ग्राहक की पिटाई कर वाई गयी इस से नाराज़ पेट्रोल लेने आए युवक के साथ आई महिला ने पेट्रोल पंप पर काफी देर तक हंगामा किया और पम्प कर्मचारियों को थाने जाने की धमकी देकर थाने की ओर चले मगर यहां सोचनीय विषय यह है कि आये दिन किसी न किसी पेट्रोल पंप पर झगड़ा होता ही रहता है परन्तु शासन प्रशासन इनके खिलाफ कुछ कार्यवाही क्यों नहीं करता है उपस्थित लोगों ने शासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए
Jila Firozabad se Arvind Kumar shrivtastav ki report
Subscribe to my channel


