बाँदा अनशनकारियों के बीच यादव महासभा ने गौसेवकों को दिया समर्थन

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
पूरा मामला बाँदा जनपद के बबेरू चौराहे का है।जहाँ समाजसेवी पीसी पटेल के ऊपर फ़र्जी मुक़दमा दर्ज कराए जाने को लेकर मुकदमा वापस कराने के लिए मेन चौराहे बबेरू में बैठे अनिश्चितकालीन अनशन कारी समाजसेवी सहयोगी साथियों के बीच अनशन के तीसरे दिन शनिवार को अखिल भारतीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष देवराज यादव जी सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ अनशन में शामिल हुए। जिलाध्यक्ष के द्वारा हर तरह से सहयोग का दिया भरोसा दिया गया।
जिलाध्यक्ष यादव महासभा ने अपने संबोधन में कहा कि अब किसी भी ग्राम पंचायत में गऊ सेवा में हीलाहवाली उनकी संस्था बर्दाश्त नहीं करेगी। यादव महासभा इस मुद्दे पर हर गतिविधि में रखेगी, जरूरत पड़ी तो आन्दोलन भी करेंगे । यादव महासभा के पदाधिकारी जिले के सभी विधानसभाओं के हर गांव में गऊशालाओं के नाम पर हो रही लूट का करेंगे खुलासा, योगी बोले थे- लायेंगे “रामराज्य हो गया भ्रष्टराज्य” प्रशासन गहरी नींद में मस्त।।
इस मौके पर यादव महासभा के नगर अध्यक्ष युवा अशोक यादव, अभिनन्दन यादव, नगर अध्यक्ष राष्ट्र समिति तेजा यादव, अखिलेश यादव, पूर्व असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ ए के सुमन, अवनीश श्रीवास्तव, विनीत कुशवाहा, शुभम् कश्यप, रमाकांत पटेल, डालचन्द्र मिश्रा प्रमुख,रामू वर्मा, कुलदीप सविता, अभिषेक नामदेव,प्रदीप मिश्रा,नन्दू पटेल, अशोक पटेल, संदीप कुमार, आदि मौजूद रहे
Subscribe to my channel


