Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सुपौल बिहार SDM, और SDPO, ने दुर्गा पूजा को लेकर रखी शांति समिति की बैठक
SDM, और SDPO, ने दुर्गा पूजा को लेकर रखी शांति समिति की बैठक

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित सभागार में SDM, और SDPO, द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक रखने की है।
SDM, श्री एस जेड हसन, ने बताया की दुर्गा पूजा की कलश स्थापना हो गई है।
जिसको लेकर बैठक रखी गई थी।
साथ हीं बताया की डीजे पर पूर्णरूप से प्रतिबंध रहेगा।
सिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रम का हीं परमिशन दिया जाएगा।
हुड़दंगियों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।
वहीं नए SDPO, श्री विपिन कुमार, का पदस्थापना भी था।
SDPO, श्री विपिन कुमार, ने बताया की यहाँ के सम्मानित जनता का सहयोग से मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी विधि व्यवस्था पर संधारण, क्राइम पर कंट्रोल,पूजा और चुनाव शांतिपूर्ण,निष्पक्ष तरीके से करना।
बाईट:-एस जेड हसन, SDM, त्रिवेणीगंज।
बाईट:-विपिन कुमार, SDPO, त्रिवेणीगंज।