कोसी नदी का फिर बढ़ा जलस्तर। सड़क का संपर्क मुख्यालय से टूटा। जान जोखिम में डालकर ग्रामीण कर रहे सफर।
कोसी नदी का फिर बढ़ा जलस्तर। सड़क का संपर्क मुख्यालय से टूटा। जान जोखिम में डालकर ग्रामीण कर रहे सफर।
लोकेशन :- सहरसा बिहार
संवाददाता :- विकास कुमार 8877760777
कोसी नदी का फिर बढ़ा जलस्तर। सड़क का संपर्क मुख्यालय से टूटा। जान जोखिम में डालकर ग्रामीण कर रहे सफर।
कोशी नदी का जलस्तर बढ़ने से सड़क मार्ग का संपर्क मुख्यालय से टूटा। आवागमन हुआ बाधित। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं आवगमन।
खबर बिहार के सहरसा जिले से है जहां नेपाल के तराई इलाके में लगातार हो रही वर्षा के कारण कोशी नदी का जलस्तर बढ़ने से नवहट्टा प्रखंड के केदली जाने वाली मुख्य सड़क जो प्रखंड मुख्यालय, जिला मुख्यालय या फिर बाजार जाने वाली एक मात्र सड़क पर पानी चढ़ने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर कही कमर भर पानी है तो कहीं घुटना भर पानी है। सड़क पर पानी में तेज बहाव भी है।साथ ही साथ दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घर घर में घुस गया है।ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है।खाने पीने में भी काफी दिक्कत हो रही है।