फिरोजाबाद _पीएम की “सुरक्षा की सेंध” पर सिरसागंज भाजपा कार्यकर्ताओं एवं जनमानस ने पुतला फूंक कर प्रकट किया विरोध

सिरसागंज भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री के साथ पंजाब के कांग्रेसी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा किए गए दुर्भावनापूर्ण कृत्य का विरोध कर पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया। सिरसागंज नगर अध्यक्ष केशव गुप्ता के अनुसार कांग्रेस सत्ता के लिए इतना गिर चुकी है कि देश के माननीय प्रधानमंत्री की सुरक्षा मे जानबूझकर इतनी बड़ी लापरवाही बरती और प्रधानमंत्री जी के द्वारा फ़ोन करने पर फ़ोन भी नही उठाना इस बात को स्पष्ट करता है कि ये घटना अनायास यू ही नही हुई बल्कि जान बूझ कर की गई थी। पीएम की “सुरक्षा सेंध” पर भाजपा कार्यकर्ता एवं जन मानस में रोष बरकरार है।
इसमे सम्मिलित हुए प्रबुद्ध प्रकोष्ठ सिरसागंज के विधानसभा संयोजक ललित यादव, युवा मोर्चा अध्य्क्ष सौरभ जादौन,नगर उपा अध्य्क्ष आलोक प्रताप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, नगर महामंत्री कंपित अग्रवाल, युवराज सिंह सोनी राजपूत,श्याम गुप्ता,अन्नू गुप्ता,विष्णू ,ऋषभ,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट ललित कुमार यादव
Subscribe to my channel


