बाँदा सुविधा शुल्क ले अपात्रों को दिया जा रहा पीएम आवास योजना का लाभ,पात्र हुए वंचित

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
बाँदा,सरकार भले ही गांव के विकास के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही हो लेकिन कहीं न कहीं अधिकारी और कर्मचारी एवं अन्य जिम्मेदार लोगों की मनमानी के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को नहीं मिल पा रहा है। बिसंडा के गांव पवई में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिव व प्रधान पर पीएम आवास योजना में मनमानी एवं अनियमित्ताएं बरतने का आरोप लगाते हुए सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में कई वर्षों से तैनात ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद वर्मा ने वर्ष 2020 -21 में प्रधानमंत्री आवास योजना में दर्जनों अपात्रों (साधन संपन्न लोगों) को सुविधा शुल्क लेकर इस योजना का लाभ दिया गया। इस सूची में ऐसे लोगों के नाम शामिल हैं जिनके पास दस एकड़ से ज्यादा जमीन है। चार पहिया वाहन और पक्के मकान हैं। इसके अलावा कुछ आवास अधूरे पड़े हैं। जमीनी स्तर पर आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने के बाद भी उसे कागजों में पूर्ण दर्शाकर धनराशि निकाल दी गई है। वर्तमान ग्राम प्रधान ने प्रशासनिक काल में विकास कार्यों में हुई धांधली की जांच कराए जाने की मांग की है।ग्राम पंचायत के सैकड़ों पात्र ग्रामीण अभी तक लिस्ट में नाम आने के बाद भी आवास पाने को वंचित है।ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा प्रशासनिक काल में 26 लाख रुपयों के सरकारी धन का बंदरबांट किया गया जिसकी शिकायत जिलाधिकारी बाँदा से भी की गई है।
Subscribe to my channel



