Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद टूंडला में आज टुंडली के हठीले मंदिर में नव वर्ष पर सीनियर सिटीजन लोगों का फूल देकर स्वागत किया गया

टूंडला में आज टुंडली के हठीले मंदिर में नव वर्ष पर सीनियर सिटीजन लोगों का फूल देकर स्वागत किया गया हनुमान हठीले मंदिर के अध्यक्ष अशोक सारस्वत ने बताया है कि आज हमने सभी सीनियर सिटीजन को बुलाकर उनको फूल देकर सम्मानित किया सभी ने अपने अपने विचार रखें उन्होंने बताया है कि सभी लोग एक साथ होने पर आपस में भाईचारा बढ़ता है क्योंकि हम लोग कोई ना कोई पद से रिटायर हो चुके हैं अब हम लोगों को आपस में बैठकर अपने सुख-दुख आपस में बांटने चाहिए उसके बाद सभी को मिठाई वितरित की गई इस मौके पर एनपी सक्सैना दिनेश कांत दोषी बधाई राम यादव रतन सिंह चंद्र वीर यादव अशोक यादव ललितेश श्रीवास्तव गुरुचरण माहौर सत्येंद्र ढाकरे राकेश शर्मा आर पी शर्मा महेंद्र झा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट फिरोजाबाद
Subscribe to my channel



