बाँदा ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बबेरू में एस डी एम की उपस्थिति में नया वर्ष धूमधाम से मनाया गया

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
बाँदा,पूरा मामला बबेरू कस्बे के ईश्वरीय विश्वविद्यालय बबेरू का है जहां बडे धूम धाम के साथ नयावर्ष केक काट कर विद्यालय का संचालन कर रही बृम्हकुमारी बहन आशा जी के नेतृत्व में मनाया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कस्बे के उपजिलाधिकारी महोदय दिनेश कुमार सिंह (पी सी एस) जी ने सराहा व शासन प्रशासन की गाइडलाइंस की जानकारी देते हुए कोविड 19 के प्रति जागरूक किया व विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय यादव महासभा बांदा के जिला अध्यक्ष देवराज यादव ने उपस्थित मुख्य अतिथि के सरल सहज उदारवादी ब्यक्तित्व के धनी मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण धार्मिक प्रवृत्ति के लिए उपजिलाधिकारी महोदय को सराहा व प्रशासनिक सेवाओं में सहयोग के लिए पूर्ण आश्वाशन व सहयोग करने को कहा व भारी संख्या में मौजूद महिलाएं बहनें भाइयों का आभार व्यक्त किया व सभी के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की व संस्था को हमेशा सहयोग के लिए कहा।
इस मौके पर बुद्धराज सिंह परमार, संदीप पटेल प्रधान, धर्मराज विश्वकर्मा, सीमा पटेल,प्रधानाचार्या,राजकुमारी,शान्ती माता,शंकरा माता,निशा, गायत्री, अर्चना,अनुसुइया, रामऔतार भाई आदि सैकड़ों महिलाएं भाई बहन मौजूद रहे
Subscribe to my channel



