फिरोजाबाद टूंडला में आज पूर्व चेयरमैन सत्यप्रकाश सत्यम जी की पुण्यतिथि मनाई गई

पंडित श्याम शर्मा मंडल प्रभारी
टूंडला में आज पूर्व चेयरमैन सत्यप्रकाश सत्यम जी की पुण्यतिथि मनाई गई सर्वप्रथम पूजा अर्चना की गई सभी समाजसेवियों ने बारी बारी माला पहनाई और उनके विचारों पर प्रकाश डाला सत्यम जी की पुत्री श्रीमती अनीता मुद्गल ने बताया है कि आज मेरे पिताजी की पुण्यतिथि है सभी लोग इकट्ठे हैं मुझे अच्छा लग रहा है लेकिन मुझे खराब भी लग रहा है क्योंकि उनकी प्रतिमा के पास गंदगी का अंबार है कई बार हम ने इसकी शिकायत नगर पालिका चेयरमैन यू से की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती हमने उनसे कई बार वेरी कटिंग लगाने की मांग की है जिससे कि आसपास गंदगी ना हो लेकिन टूंडला यू मुकेश कुमार का कहना है कि हमारे पास फंड नहीं है मुद्गल जी ने बताया है कि अगर योर साहब हमें आदेश दे दें तो हम अपने पैसे से मूर्ति का निर्माण करा ले इस मौके पर रमाशंकर उपाध्याय अवधेश पालीवाल राजेंद्र सिंह पाराशर डॉक्टर एसएन शुक्ला जय जीव पाराशर विजेंद्र विक्रम सिंह परमार प्रदीप दुबे अमित बाजपाई अभिषेक पचौरी शिवराज सिंह परमार संजीव रघुवंशी बृजपाल सिंह परमा आदि लोग उपस्थित रहे
Subscribe to my channel
