हरिहरपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझिगावां पूर्व में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया

दयानंद यादव रिपोर्ट
हरिहरपुर । उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझिगावां पूर्व में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा एक से आठवीं तक के अभिभावकों के मध्य गोष्ठी किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक व संकुल साधन सेवी ने अभिभवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक व अभिभावक मिलकर ही विद्यालय को सुचारू रूप से चलाया जा सकता है। आप सभी अभिभावकों के सुझाव से ही विद्यालय के पठन पाठन में सुधार लाया जा सकता है। पढ़ाई में सुधार लाने के लिए ही अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों के तरफ से प्रतिनिधित्व कर रहे बैद्यनाथ शर्मा ने कहा कि हम हर मोड़ पर शिक्षक के साथ ही खड़े हैं हम सभी को अपने अपने घरों में बच्चों को सिर्फ शिक्षक के ही भरोशे नही छोड़ना चाहिए हमारा भी दायित्व होता है कि बच्चों को घर पर पढ़ाई करवाना चाहिए तभी बच्चे भविष्य में कुछ कर सकते हैं। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह, संकुल साधन सेवी मनोहर कुमार चौबे, एसएमसी अध्यक्ष दिलीप कुमार चौबे, शिक्षक किशोर कुमार, संजीव ठाकुर , अभिभावक बलराम चौबे, जितेंद्र चौबे, शैलेश चौबे, विशाल चौबे, दुर्योधन रजवार, गुलजारीलाल सहित कई लोग उपस्थित थे।
Subscribe to my channel



