सहरसा पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार। एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी, मोटरसाइकिल, देशी कट्टा समेत कई चीजें बरामद।
सहरसा पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार। एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी, मोटरसाइकिल, देशी कट्टा समेत कई चीजें बरामद।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* सहरसा पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार। एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी, मोटरसाइकिल, देशी कट्टा समेत कई चीजें बरामद।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार थानां अंतर्गत कांप रजबन्धा के पास से बीते कल गुरुवार 13 जुलाई को संध्या में वाहन चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों को सौरबाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 1 चोरी की मोटरसाइकिल,1देशी कट्टा,दो जिंदा कारतूस,1 खोखा,2 मोबाइल बरामद किया गया।तीनो अपराधी सहरसा जिले का ही रहने वाला बताया जा रहा है।तीनो अपराधी में एक अपराधी का नाम रूपक कुमार है जो जिले के अतलखा का रहने वाला है।दूसरे अपराधी का नाम देवराज है जो बरसम वार्ड नं एक बसनहीँ थानां अंतर्गत का रहने वाला है।तीसरा नाबालिग है। आज शुक्रवार को एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि कल संध्या वाहन चेकिंग के क्रम में तीन व्यक्तियों को एक चोरी की मोटरसाइकिल,एक देशी कट्टा,दो जिंदा कारतूस,एक खोखा और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।जिसमें दो लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और एक लोगों का सत्यापन करवाया जा रहा है जो वो बालिग है या नाबालिग।ये लोगों का आपराधिक इतिहास भी रहा है।बांकी अन्य बिंदुओं पर भी अनुसंधान किया जा रहा है।आखिर किस परपस से आर्म्स लेकर उस एरिया में घूम रहा था और कौन कौन लोग थे इसके बारे में भी पूछताछ किया जा रहा है।
Subscribe to my channel



