Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद टूंडला नगर के कंपनी बाग में हर वर्ष होने वाले स्व श्री हरि शंकर दीक्षित स्मृति टूर्नामेंट का आज हुआ शुभारंभ

*ब्रेकिंग न्यूज़*
अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट

*पिछले 20 वर्षों से हर वर्ष टूंडला नगर के कंपनी बाग में स्वर्गीय श्री हरि शंकर दीक्षित स्मृति टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है*
*जिसमें हर वर्ष कई शहर की टीम भाग लेती है*
*आज 21 में टूर्नामेंट का शुभारंभ टूंडला रेलवे एटीएम द्वारा किया गया*
*शुभारंभ के दौरान भाजपा नेता रुपेश शुक्ला, रामतीर्थ चक, आशु चक, वृंदावन लाल गुप्ता, व अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे*
*आयोजक डीके दीक्षित ने बताया कि वह अपने पिता और भाई की स्मृति मैं हर वर्ष टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं*
*जिसमें कई जिलों से क्रिकेट की टीमें प्रतिभाग करती हैं*
*जिसमें विजेताओं को सम्मानित कर उपहार भी दिए जाते हैं*
Subscribe to my channel



