Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद उत्तर मध्य रेलवे के न्यू हाथरस स्टेशन के निकट पोरा पर अहेरिया समाज के लोगों द्वारा आरक्षण को लेकर हावड़ा से नई दिल्ली मार्ग पर ट्रैक पर बैठकर अहेरिया समाज के लोगों द्वारा आरक्षण की मांग की गई

फिरोजाबाद
अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट

टूंडला! उत्तर मध्य रेलवे के न्यू हाथरस स्टेशन के निकट पोरा पर अहेरिया समाज के लोगों द्वारा आरक्षण को लेकर हावड़ा से नई दिल्ली मार्ग पर ट्रैक पर बैठकर अहेरिया समाज के लोगों द्वारा आरक्षण की मांग की गई जिसके चलते रेलवे ट्रैक 12:00 बजे से 8:00 बजे रात से तक रेल मार्ग अवरुद्ध रहा!
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे टूंडला अलीगढ़ के बीच न्यू हाथरस जंक्शन और पूरा स्टेशन के निकट अहेरिया समाज के लोगों द्वारा आरक्षण की मांग करते हुए रेलवे ट्रैक पर बैठ गए जिसके चलते लगभग 8 घंटे तक महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन बंद रहा है इस खबर की घटना को सुनकर रेल विभाग हाथरस के डीएम एसएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रेलवे ट्रैक खुलवाया गया इस घटना के चलते रेलयात्री परेशान रहे !
Subscribe to my channel


