गढवा राम मनोहर लोहिया फुटबॉल स्टेडियम हरिहरपुर मे मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता टूर्ना मैच का फाइनल मुकाबला मझिगावॉ पंचायत एवं पतिला पंचायत के बीच खेला गया

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट।

गढवा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत राम मनोहर लोहिया फुटबॉल स्टेडियम हरिहरपुर में हो रहे मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता टूर्नामैच मे कांडी प्रखंड के 16 पंचायत खेलें जिसमें फाइनल मुकाबला में मझिगवां पंचायत एवं पतिला पंचायत के खिलाड़ी पहुंचा।
इस मैच में रेफरी की भूमिका दुर्गा राम ने निभाया।
और मैच का प्रखंड अध्यक्ष सह प्रभारी लक्ष्मण राम गुरुजी थे।
इस मैच का शुरुआत हरिहरपुर ओपी प्रभारी शौकत खान एवं हरिहरपुर सांसद प्रतिनिधि सूर्यदेव सिंह ने फीता काटकर सुभारंम की।
दोनों पंचायतों के बीच कड़ी मुकाबला खेला गया और अपने पंचायत के मान सम्मान बचाने के लिए मझिगावॉ पंचायत के मुखिया पति सुभाष राम ने मैच खेला। लेकिन समय निर्धारित दोनों पंचायत का टीम बराबरी पर रहे।
बराबरी को देखते हुए कमेटी ने पुन: 20 मिनट का समय खेलने के लिए दीया फिर भी दोनों टीम बराबरी पर रहे अंत में प्लांटिंग शार्ट मरवाया गया जिसमें पतिला पंचायत के टीम ने एक गोल से बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज की।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हरिहरपुर ओपी प्रभारी शौकत खान, हरिहरपुर सांसद प्रतिनिधि सूर्यदेव सिंह, मझिगावॉ पंचायत के उप मुखिया अरुण मिश्रा, शंकर प्रताप देव उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अलाउदीन अंसारी, राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक महोदय, सहायक शिक्षक सत्यनारायण शर्मा, कांडी पूर्वी सांसद प्रतिनिधि गुड्डू सिंह उर्फ ऋषिकेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि मणिकांत सिंह, कांडी प्रखंड स्वयंसेवक अजीत सिंह, दुर्गाराम, सितार अंसारी तथा अनेकों सम्मानित लोग थे।
सभी मुख्य अतिथि को कमेटी की ओर से बुक्स देकर सम्मानित किया गया।
चारों तरफ से स्टेडियम मे भीड़ से खचाखच भरा हुआ था।
अंत में विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया और विजेता टीम को जिला में खेलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट लिया गया।
Subscribe to my channel



