नगर को साफ स्वच्छ रखने में नगर वासी पालिका का करें सहयोग- लाल जी
नगर को साफ स्वच्छ रखने में नगर वासी पालिका का करें सहयोग- लाल जी

नगर को साफ स्वच्छ रखने में नगर वासी पालिका का करें सहयोग- लाल जी
गंगाप्रसाद करवरिया मंडल प्रभारी
सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला के नेतृत्व में शास्त्री नगर में चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान
चित्रकूट । स्वच्छ भारत स्वच्छ चित्रकूट की अवधारणा को लेकर नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम की ओर से साफ सफाई का कार्य चल रहा है। प्रत्येक रविवार को अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता के निर्देशन में अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव और सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला के नेतृत्व में सभासदों की उपस्थिति में वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जाता है । इसी क्रम में शास्त्री नगर वार्ड नंबर 21 में सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला द्वारा सभासद शंकर यादव की मौजूदगी में विशेष साफ सफाई का कार्य कराया गया । मोहल्ले में जहां खाली प्लाट पड़े हैं वहां की गंदगी को जेसीबी मशीन से हटाया गया और नालियों में जमा कूडा करकट की सफाई कराई गई। मोहल्ले वासियों से अपील की गई है कि वे खाली पड़े प्लाटों में अपने घरों का कूड़ा करकट ना डालें , घरों के आसपास कूड़ा करकट जमा होने से दुर्गंध फैलती है मच्छर पनपते हैं और संक्रामक बीमारियां जन्म लेती हैं इससे लोगों के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ता है। हर मोहल्ले में कूड़ा गाड़ी पहुंचती है उसी में सब लोग अपने घरों का कूड़ा कर कट कूड़ा गाड़ी में ही डालें और नगर पालिका का शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए सहयोग करें । ईओ लालजी यादव ने कहा कि संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए पालिका की ओर से शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है लेकिन नगरवासियों के असहयोग से नगर को साफ स्वच्छ बनाए रखने में पालिका को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साफ स्वच्छ नगर तभी रहेगा जब नगरवासी नगर पालिका का सहयोग करेंगे , अकेले नगर पालिका के कर्मचारी शहर को साफ स्वच्छ नहीं रख सकते , इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए । देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी स्वच्छता के प्रति विशेष चिंतनशील हैं हमें सरकार के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में योगदान देना चाहिए । उन्होंने कहा कि जब शहर साफ रहेगा तो बीमारियां नहीं होंगी , नगरवासी स्वस्थ रहेंगे तो हमारा जिला स्वस्थ रहेगा, देश स्वस्थ और समृद्ध बनेगा।
Subscribe to my channel

