उन्नाव मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में नियमित टीकाकरण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में नियमित टीकाकरण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गुडिया रावत उन्नाव रिपोर्ट
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में नियमित टीकाकरण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
लखनऊ, 17 नवंबर 2022
स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में यूनिसेफ के सहयोग से ब्लॉक रिस्पॉन्स टीम के लिए जनपद स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम बृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित हुआ।
इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. जे. आर. सिंह ने कहा कि नियमित टीकाकरण के प्रति समुदाय को जागरूक करने की आवश्यकता है कि टीकाकरण से बच्चा सुरक्षित रहता है |
यह संक्रमण से बचाता है। बच्चा बार बार बीमार नहीं होगा, शारीरिक और मानसिक परेशानी नहीं होगी और न ही धन की बरबादी होगी ।
टीका पूरी तरह सुरक्षित है | टीका घर के पास ही लगाया जा रहा है इससे आपके समय और पैसे की बचत होगी | टीका कार्ड भी दिया जाता है जिसमें आप स्वयं देख सकते हैं कि बच्चे को कौन कौन से टीके लगने हैं | हर बच्चे को नई सिरिन्ज से टीका लगता है | इससे सभी बच्चे सुरक्षित हैं |
समुदाय को बताएं कि टीका लगने के बाद बुखार आता है या टीका लगाने के बाद कोई फुंसी हो तो है तो घबराने की जरूरत नहीं है । यह अपने आप ठीक हो जायेगा । इस पर कुछ लगाएं नहीं और न ही इसे छुएं।
क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों, अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं और धार्मिक गुरुओं का नियमित टीकाकरण में सहयोग लें ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नियमित टीकाकरण न करवाने के कई कारण होते हैं जैसे टीका लगने के बाद बच्चे को बुखार आ गया या बच्चा किसी गंभीर बिमारी से पीड़ित है और उसके चिकित्सक ने टीकाकरण करवाने के लिए मना किया हुआ है ऐसे में आपको परिवार के सदस्यों से बात कर चिकित्सक से बात कर उन्हें टीकाकरण के लिये तैयार करना है | हर बच्चे का पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करना है | कुछ जिलों में डिप्थीरिया के केस सामने आए हैं | हमे विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है |
आशा कार्यकर्ता को टीकाकरण सत्र के एक दिन पहले ही क्षेत्र में बुलावा पर्ची के माध्यम से लोगों को सत्र लगने के स्थान और समय की जानकारी दे दें |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.हरिनंदन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण 12 जानलेवा बीमारियों – टीबी, पोलियो, काली खांसी, गलघोंटू, खसरा, हिपेटाइटिस, टिटेनस,निमोनिया, वायरल डायरिया, दिमागी बुखार और रुबेला से बचाता है । टीकाकरण बच्चों को कुपोषण से भी बचाता है । शिशु एवं बालमृत्यु दर में कमी आने का मुख्य कारण नियमित टीकाकरण भी है ।
यूनिसेफ से मोहम्मद दिलशाद ने पीपीटी के माध्यम से नियमित टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी |
इस मौके पर डॉ. राजेश वर्मा अधीक्षक सफीपुर, सभी शहरी एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा अधीक्षक, सभी ब्लॉक के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम,यूएनडीपी से नीरज निगम कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Subscribe to my channel



