चूते हुए टिन की शेड में 840 छात्राएं मात्र दो कमरे में पढ़ने को मजबूर।मनचले युवक,आवारा पशु से भी छात्राएं रहती है परेसान।शिक्षा विभाग बना लापरवाह।1994 से संचालित है स्कूल।
चूते हुए टिन की शेड में 840 छात्राएं मात्र दो कमरे में पढ़ने को मजबूर।मनचले युवक,आवारा पशु से भी छात्राएं रहती है परेसान।शिक्षा विभाग बना लापरवाह।1994 से संचालित है स्कूल।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* चूते हुए टिन की शेड में 840 छात्राएं मात्र दो कमरे में पढ़ने को मजबूर।मनचले युवक,आवारा पशु से भी छात्राएं रहती है परेसान।शिक्षा विभाग बना लापरवाह।1994 से संचालित है स्कूल।
*एंकर :-* खबर बिहार के सहरसा जिले से आ रही है जहां नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पूरब बाजार स्कूल में 840 छात्राएं चूते हुए टिन की शेड में मात्र 2 कमरे में पढ़ने को मजबूर है।यह विद्यालय राज्य के 20 वें राजकीय कन्यां उच्च विद्यालय पूरब बाजार स्कूल शामिल है।विद्यालय भवन बिल्कुल जर्जर की स्थिति में है।खासकर बारिश के समय में स्कूल परिसर में पानी लगा हुआ रहता है साथ ही साथ दोनो कमरा बारिश के समय चूते रहता है और छात्राएं भींग कर पढ़ाई करती है।सबसे बड़ी बात है कि इस विद्यालय में चहारदिवारी नहीं है जिसके चलते आये दिन मनचले युवक का जमावड़ा लगा रहता है।और छात्राएं सब छेड़खानी का शिकार हो रही है।जब इसका छात्राएं और शिक्षक विरोध करता है तो मनचले युवकों द्वारा मारपीट पर उतारू हो जाता है।
वहीं छात्राएं नूर जहां की माने तो विद्यालय में चहारदीवारी नहीं है।चहारदीवारी नहीं रहने के कारण जानवर सब स्कूल परिसर में आ जाता है आवारा लड़के सब घूमने आते रहता है बदतमीजी करते रहता है जब विरोध करते हैं तो जवान लगाने लगता है।वहीं छात्रा नूर जहां ने ये भी बताया कि क्लास में भी बहुत दिक्कत होती है खासकर बारिश के मौसम में पानी टपकते रहता है और हमलोगों का कपड़ा गिला हो जाता है ,किताबें भींग जाती है।कमरा भी मात्र दो ही है और 850 छात्राएं है हमलोग जिसमें 9,10,11,और 12th तक की कक्षायें संचालित होती है ।आप ही बताए कि कैसे हमलोग एडजस्ट करेंगे।इस विद्यालय में बाथरूम बहुत गंदा रहता है चापाकल भी खराब है जिसके चलते दूसरे जगह पानी पीने जाना पड़ता है।
वहीं स्कूल के प्रभारी प्राचार्य की माने तो ये स्कूल 1994 में स्थापित राज्य के 20 उच्च विद्यालयों में राजकीय कन्यां उच्च विद्यालय पूरब बाजार स्कूल आता है।यहां दो कमरे में 840 छात्राएं की पढाईयाँ होती है।ये टीना का शेड बना हुआ पूरे जर्जर स्थिति में है।इसबार इस विद्यालय में प्लस टू की भी पढ़ाई शुरू हो चुकी है।वहीं उन्होंने ये भी कहा कि यहां बॉण्डरी दीवाल नहीं रहने को लेकर असमाजिक तत्व का जमावड़ा लगा रहता है।आये दिन हमारे अध्यापक से हमेशा झड़प होते रहता है।वहीं उन्होंने ये भी बताया कि खासकर बरसात के मौसम में ऊपर से कमरे में पानी टपकते रहता है जिससे छात्रा सब का कपड़ा भींग जाता है।और स्कूल परिसर में बरसात का पानी लग जाता है जो तालाब के तरह दिखता है।बार बार विभाग को पत्राचार भी किया गया है लेकिन कोई देखने वाला नहीं है।
जिलाधिकारी वैभव चौधरी की माने तो आपके द्वारा संज्ञान में दिया गया है जो भी कमियां उस विद्यालय में होगी उसको शिक्षा विभाग के संज्ञान में लाएंगे ताकि हमलोग जल्द से जल्द उसका निवारण कर सके।उन्होंने ये भी कहा कि बॉण्डरी की कमी, शौचालय की कमी,और कोई लड़के जो बदमाशी कर रहे हैं हमारे छात्राओं के साथ हम एसपी को संज्ञान में देंगे ताकि विधि सवंत कार्रवाई की जाएगी।ताकि हमारे छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना न परे।