Breakingएक्सक्लूसिवबिहार

सहरसा लूट की राशि के साथ अपराधियों को अवैध हथियार गोली के साथ भेजा जेल

Spread the love

 

*सहरसा ब्यूरो चीफ सुभाष राम*

सहरसा जिला में
सत्तरकटैया प्रखंड क्षेत्र के सिहौल पेट्रोल पम्प मालिक से 22 नवम्बर को हुई लूट की घटना का उदभेदन कर लिया गया है।वहीं घटना में संलिप्त सभी अपराधियो को गिरफ्तार कर लूट की रकम वरामद की गई।वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है।जिले के पुलिस कप्तान लिपि सिंह सदर थाना में प्रेस वार्ता कर मीडिया को दी इस बाबत जानकारी
सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आरक्षी अधीक्षक लिपि सिंह ने जानकारी दी।उन्होंने कहा कि
22 नवम्बर की संध्या में मनोरमा पेट्रोल पम्प सिहौल थाना बिहरा के प्रबंधक शोभाकांत झा पिता स्व० उमाकान्त झा साकिन नया बाजार वार्ड नं0-3 थाना सदर, जिला सहरसा जो अपने पम्प से बिकी का पैसा कुल चार लाख सरसठ हजार रुपये लेकर सहरसा आ रहे थे कि रास्ते में रहुआ चौक से सहरसा आने वाली सड़क पर पुलिया के पास लाल रंग की मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर एवं फायर कर छीन लिया गया। इस संबंध में सहरसा सदर थाना काण्ड सं० 884/21 22 नवम्बर को धारा-392 मा०द०वि० के तहत मामला दर्ज कर काण्ड का अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।उन्होंने कहा कि 24 नवम्बर को पुलिस को सूचना मिली की कुछ अपराधी लोग अरूण यादव पिता देवनंदन प्रसाद यादव साकिन हकपाड़ा वार्ड नं0-01. थाना सदर सहरसा के मकान में जिसमें अपराधी अमित पासवान किराये पर रहता है। अन्य अपराधी साथ के साथ मकान में कोई अपराध करने की योजना बना रहे है। इस सूचना के सत्यापन जब पुलिस वहां पहुँची और अरूण यादव के घर की घेराबंदी कर घर को खोलने हेतु कहा गया तो घर में रहे अपराधी सीढ़ी से छत पर चढ़ गया। जिसे टार्च की रोशनी में छत से उतरने को कहा गया। इतने में छत पर चढ़े पांचों अपराधी द्वारा पुलिस टीम पर कार्य में बाधा डालते हुये हथियार निकालकर फायर करना शुरू कर दिया। बार-बार कहने पर भी फायरिंग नहीं रोका गया। तब छापामारी टीम में शामील पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा आत्मरक्षार्थ पाँच राउण्ड फायर की गई। दूसरा कमरा में रह रहे मालिक मेन गेट खोल दिया तो एक अपराधी छत से कुदकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला। उसके बाद पुलिस टीम छत पर चढ़कर चार अपराधी को हथियार के साथ पकड़ा गया। सभी का नाम पता पूछा गया तो अपराधी अपना नाम गंगा शर्मा उम्र 30 वर्ष पिता अशोक शर्मा साकिन झपड़ा टोला, मोहन शर्मा उम्र 30 वर्ष पिता स्व० योगेन्द्र शर्मा साकिन झपड़ा टोला,अमित पासवान उम्र 25 वर्ष पिता राजेन्द्र पासवान साकिन समदा थाना सौरबाजार, राहूल कुमार उम्र 27 वर्ष पिता मोहन साह साकिन पुरब बाजार साहू गली बताया गया। साथ ही लाईनर का काम करने वाले अपराधी का नाम रतन झा पिता संतोष झा साकिन सिहौल थाना बिहरा, बताया, जिसे बिहरा थाना द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर उसके पास से लूटी गई राशि 4,67000 (चार लाख सरसठ हजार) में से कुल 1,90000 (एक लाख नब्बे हजार रूपया बरामद किया गया और शेष रूपया खर्च कर दिये जाने की बात कही गई है। लूट की घटना में प्रयुक्त एक लाल रंग की ग्लैमर मोटरसाईकिल, तीन पिस्टल, एक कट्टा, दस जिन्दा कारतूस, सात खोखा एवं सात मोबाईल बरामद किया गया है।उन्होंने कहा कि पकड़े गए अपराधियों के पूर्व में भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसे खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि गंगा शर्मा के ऊपर सदर थाने में कुल 10 मामले दर्ज हैं वही राहुल कुमार के ऊपर विभिन्न थानों में आठ मामले पूर्व से दर्ज है वही मोहन शर्मा के ऊपर सदर थाना में पांच मामले दर्ज हैं जबकि अमित पासवान के ऊपर विभिन्न प्रखंडों एवं सदर थाने में कुल 18 मामले दर्ज हैं उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी से अब छीना झपटी की घटनाओं पर विराम लगेगा।मौके पर सदर एसडीपीओ संतोष कुमार,इंस्पेक्टर आर के सिंह, सदर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।
BYTE:–लिपि सिंह,पुलिस अधीक्षक, सहरसा। इस लूट कांड के उदभेदन को पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई हो रही है।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com