हरदोई : **पुल नहीं तो वोट नहीं समस्त ग्राम पंचायत व क्षेत्र वासी करेंगे 2022 वोटिंग का बहिष्कार**

अनूप कटियार हरदोई रिपोर्ट
वर्षों से परेशान दर्जनों गांवों के लोगों का टूटा सब्र विधायक सांसद और जिलाअधिकारी जी से जब नहीं मिला आश्वासन तो पहले खुद ही कई दिन की मेहनत से बना डाला पुल लेकिन लोगों की मेहनत पानी में बह गई अब क्षेत्रीय प्रधान के भतीजे अकील अहमद,सूरज सिंह, कुलदीप प्रधान केशवन राघवेन्द्रर बर्रा सरोज भाई रोहित सिंह अतुल सिंह वाहिद अली अनुराग सिंह बरखेरवा,शिवम चौहान,आदि युवाओं ने आगे आकर गांव के लोगों के साथ मिलकर एक नया तरीका निकाला है साशन प्रशासन तक बात पहुंचाने का सोशल मीडिया पर लोग जमकर कर रहे वोटिंग का विरोध मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने दर्ज कराई अपनी समस्या शासन प्रशासन नहीं दे रहे ध्यान जबकि की ये पुल मसीत रेलवे स्टेशन से लखनऊ हरदोई राजमार्ग को जोड़ने वाली सड़क के बीच सई नदी का है सरकार कहती हैं हर स्टेशन से एक रोड राजमार्ग से जुड़ना चाहिए लेकिन यहां जनता सई नदी तैर कर करती है राजमार्ग की सैर कभी कभार मरीज न तैर पाने के कारण काफी घूम घाम कर अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं मजे की बात ये इस समय सारी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी ठप पड़ा है दो साल हो गए कोई ट्रेन न चली सांसद विधायक जी भी कभी नहीं लेने आते हाल चाल अगर 2022 चुनाव से पहले पुल का निर्माण नहीं कराया गया तो दर्जनों गांवों के लोग करेंगे वोटिंग का बहिष्कार//
Subscribe to my channel



