उन्नाव उन्नाव थाना आसीवन,पुरानी रंजिश के चलते पीड़ित को फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिश

दबंग चालबाज व्यक्ति अपनी नाबालिक बच्ची के साथ रंजिश के चलते दुष्कर्म करने का लगाया आरोप….
दिनांक 11/9/2021 को पीड़ित अवधेश व उसके भाई के ऊपर गांव के दबंग व्यक्ति सुंदर व वीर ने किया था जानलेवा हमला….
जिसको लेकर पीड़ित ने कप्तान से लगाई थी न्याय की गुहार थाना आसीवन पुलिस प्रशासन जांच करके दबंगों के खिलाफ कई धाराओं पर लिखा मुकदमा..
जिससे दबंग व्यक्ति बिलबिला उठा और पीड़ित व्यक्ति को फर्जी मुकदमे में फंसाने की करने लगा तैयारी…
दबंग व्यक्तियों को जब कुछ भी नहीं मिला तो उन्होंने अपनी ही 12 साल की नाबालिक बेटी शिवानी के साथ से छेड़छाड़ का फर्जी आरोप लगाकर पीड़ित अवधेश कुमार को फसाने के लिए फर्जी मुकदमा लिखवा दिया…
जिसको लेकर पीड़ित अवधेश कुमार के परिवार जन उनकी माता उनके भाई पत्नी और बहन और परिवार जन मिलकर पुलिस अधीक्षक की चौखट पर जाकर न्याय की गुहार लगाई है।
देखना अब यह होगा पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने के बाद प्रशासन चालबाज दबंग व्यक्तियों पर क्या उचित कार्यवाही करता है।
*पूरा मामला थाना आसीवन के ग्राम बरहा खुर्द का है।*
Subscribe to my channel



