गढवा ग्राम सूअर जंग हां मैं नाबार्ड मगरदा हां जल छाजन परियोजना के अंतर्गत जनसभा गी केंद्र गढ़वा के तत्वधान में किचन गार्डन अंतर्गत सब्जी लगाने हेतु बीज एवं गाछी का वितरण किया गया

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट

आज दिनांक 16 11 2021 दिन मंगलवार को ग्राम सूअर जंग हां मैं नाबार्ड मगरदा हां जल छाजन परियोजना के अंतर्गत जनसभा गी केंद्र गढ़वा के तत्वधान में किचन गार्डन अंतर्गत सब्जी लगाने हेतु बीज एवं गाछी का वितरण किया गया इस कार्यक्रम के अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष तारा देवी के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में परियोजना के सीबी एक्सपर्ट सुनील कुमार गौतम एवं समिति के सचिव रामप्यारी राम कोषा अध्यक्ष दयाशंकर सिंह एवं गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए ग्रामीणों को आलू एवं धनिया गाजर मुरली पालक मेथी प्याज धनिया मटर गेना हारी इत्यादि एवं टमाटर बैगन फूलगोभी मिर्ची का गाछी दिया गया लाभु किसानों का नाम उदय भुइयां तेज बहादुर सिंह विंध्याचल सिंह राम अवतार यादव भागवत यादव संगीता देवी मनीषा देवी सूरज नाथ सिंह बंधु प्रजापति तारा देवी दयानंद सिंह रामप्यारी राम चिंता देवी नंद कुमार यादव अशोक प्रजापति दिनेश प्रजापति का नाम शामिल है इस कार्यक्रम में जल छाजन समिति के अध्यक्ष तारा देवी सचिव रामप्यारी राम कोषाध्यक्ष दयाशंकर सिंह एवं जल छाजन परियोजना के सीबी एक्सपर्ट सुनील कुमार गौतम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहां की जल छाजन क्षेत्र में सभी किसानों को बारे में समिति हर संभव प्रयास करेगी किसान अच्छा से फसल उगा कर अपने जीवन को गुजर बसर करेंगे इसके लिए जल छाजन समिति की ओर से ग्राम लवाही कला लवाही खुर्द रारो सूअर झंगहा बालाघाट पचोर बोलियां में जल छाजन के द्वारा जल संरक्षण करने हेतु सभी गांव में योजना चेक करने के लिए सर्वे किया जा रहा है इसके बाद सभी गांव में जल छाजन के माध्यम से जल जल स्टोर करने हेतु बांध निर्माण तालाब निर्माण ट्रेंस कंट्रोल बैट मेड़बंदी इत्यादि कार्यों को किया जाएगा कार्यक्रम को धन्यवाद ज्ञापन एवं सभा के समाप्ति की घोषणा समिति के सचिव रामप्यारी राम के द्वारा किया गया
Subscribe to my channel



