फिरोजाबाद उप जिलाधिकारी महोदया टूंडला द्वारा विशेष अभियान के तहत सभी राजनीतिक दलों के साथ मीटिंग की गई

आज उप जिलाधिकारी महोदया टूंडला द्वारा विशेष अभियान के तहत सभी राजनीतिक दलों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में सभी पार्टियों के नेता उपस्थित थे बसपा की तरफ से बसपा जिलाध्यक्ष शालिग्राम थे ।भाजपा की तरफ से विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार थे ।आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष थे। कांग्रेश के भी विधानसभा अध्यक्ष उपस्थित थे। इस मीटिंग का मुख्य मकसद निर्वाचन की निष्पक्षता है और कोई 18 साल के ऊपर का कोई भी व्यक्ति बिना वोटर बने ना रहे तथा जिनकी डेथ हो गई अधिक नाम काटना है ।मीटिंग में उप जिलाधिकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के साथ 7 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मौजूद थे ।जिनमें तहसीलदर टूंडला डॉक्टर संत राज सिंह bdo टूंडला ado टूंडला ,भूमि संरक्षण अधिकारी eo टूंडला ,एबीएसए टूंडला उपस्थित रहे तथा एबीएसए नारखी अनुपस्थित रहे जिसके लिए महोदया ने स्पष्टीकरण जारी कर दिया। नवंबर महीने में निर्वाचक आयोग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 7 नवंबर 13 नवंबर 21 नवंबर तथा 27 नवंबर को बूथ लेबल ऑफिसर मतदान स्थल पर पदाbhit अधिकारी के साथ बैठेंगे।
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


