जिला विज्ञान क्लब ने दिलाई विद्यार्थियों को मिशन लाइफ के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण की शपथ
जिला विज्ञान क्लब ने दिलाई विद्यार्थियों को मिशन लाइफ के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण की शपथ
जिला फिरोजाबाद
जिला विज्ञान क्लब ने दिलाई विद्यार्थियों को मिशन लाइफ के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण की शपथ
सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के तत्वाधान में जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर विद्यार्थियों को मिशन लाइफ के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।
अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों को मिशन लाइफ के अंतर्गत पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली की शपथ दिलाते हुए कि हम सभी पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में हर सम्भव बदलाव लाएंगे। हम यह भी वचन देते हैं कि अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को ग्लोबल वार्मिंग के विषय में बताते हुए भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने के लिए प्रेरित भी किया।
इस अवसर पर कु पावनी जैन, दीक्षा, सोनाली, स्नेहा बघेल, अवन्तिका शर्मा, निवेदिका, वर्षा , उर्वशी, भूमि गुप्ता, तनवी जादौन, संस्कृति जैन, अल्तिशा, संयुक्ता, रोहित राजपूत, शिवम, मोहन, अयाज, आशीष कुमार, कृष्णा, महेन्द्र सिंह, शुभम जादौन, मोहन, अनुराग, रोहन, रितिक बघेल आदि उपस्थित रहे।
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट