Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद समाज सेवी अमर पाल सिंह (नेता जी) की 22 वी पुण्यतिथि पर आज टैगोर आश्रम पर अमर पाल सिंह नेता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ

समाज सेवी अमर पाल सिंह (नेता जी) की 22 वी पुण्यतिथि पर आज टैगोर आश्रम पर अमर पाल सिंह नेता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें कवि राम राहुल जी ने अध्य्क्षता की और कवि मंजुल मयंक जी ने कविता के द्वारा नेता जी के व्यक्तिव का परिचय दिया ।नगर के कई गड़मान्य लोग भी शामिल हुए , इस दौरान सम्मेलन में कवि दिलीप गॉड ने भी अपनी रचनाए सुनाई। इस दौरान गौ सेवा संस्थान के रामतीर्थ चक , सुनील टैगोर , लोकेन्द्र पौनिया ,दर्पण टैगोर,सचिन जैन आदि उपस्थित रहे। फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



