चित्रकूट रेखा देवी को ससुराल वालों ने प्रताड़ित करते हुए मार डाला

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

चित्रकूट जिले के पहाड़ी ब्लाक अंतर्गत *ग्राम पंचायत महाराजपुर से है जहां पर बता दें कि महिला रेखा देवी पत्नी विजय कुमार को ससुराल वालों ने पहले लड़की के साथ जबरजस् ती करने का प्रयास किया गया,* प्रयास में नाकाम होने से डंडों से पीटा बाद में मारकर फसी लगाकर लटका दिया पूरा मामला 11 बजे रात का है लेकिन मायके वालों को सूचना 8 बजे सुबह दी गई, परिजनों ने शव को देखा तो उनके होश उड़ गए क्योंकि लड़की के मुंह नाक में खून निकला था पैर पर भारी निशान थे
*मृतका के पति पूना पुणे में काम करने के लिए बाहर गए थे।* मृतका के दो छोटे बच्चे आकाश विकास जिनकी उम्र 4,5 वर्ष है *मायके वालों का आरोप है कि हम लोग पुलिस को शव को जब तक न उतारे जब तक हम न आ जाए लेकिन पुलिस नहीं मानी* बाद में पहाड़ी, सीओ, तहसीलदार के आगे पंचनामा भरा गया, तहसील दार ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया मृतिका रेखा देवी के घर वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया है कि हमारी बच्ची को मार कर फांसी में लटका दिया गया शासन प्रशासन से मांग करते हुए निवेदन किया है यथा शीघ्र कार्रवाई करवाते हुए संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोषियों को जेल भेजें इस मौके पर पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी व राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित गांव के बहुत अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



