बाँद अवैध तमंचा व जीवित कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

बांदा जिले के एसपी अभिनंदन के निर्देश में वांछित/ वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 12/1/21 को बिलगांव चौकी उप निरीक्षक आनंद कुमार ने मय हमराही पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के क्रियाशील अपराधी अभियुक्त धाधू उर्फ हरनाथ सिंह पुत्र स्वयंवर सिंह निवासी बिलगांव थाना बिसंडा को एक अद्दद तमंचा 12 बोर नाजायज व 03 अद्दद जीवित कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार करते हुए उचित कार्रवाई के बाद जेल भेजा है।
*चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा*
दरअसल पंचायत चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होती है। इस दौरान अवैध हथियारों की तस्करी बढ़ जाती है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर जिले भर में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर बिलगांव चौकी पुलिस ने युवक को घेराबंदी करते हुए चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। जिसकी जांच पड़ताल के दौरान एक अद्दद 12 बोर असलहा व 03 जीवित कारतूस पुलिस ने बरामद किया।जिस पर बिसंडा थाना पुलिस ने मु.अ.स. 13/22 धारा 3/25 ए आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा।
*बरामदगी करने वाली टीम*
1.प्र.नि. विजय कुमार सिंह
2.उ.नि. आनंद कुमार
3.हे. का.प्रेमसागर मौर्य
4.क. हेमंत यादव
*आपराधिक इतिहास*
1-मु.अ.सं. 239/20 धारा 3/25 ए एक्ट।
2-मु.अ.सं.124/15 धारा 387/323/506भ.द.वि व 12/14 डी एक्ट।
3-मु.अ.सं.241/08धारा3/25ए एक्ट
4-मु.अ.सं. 63/17 धारा 302 भा.द.वि ।
5-मु.अ.सं. 35/18 धारा 3/25 ए एक्ट ।
6-मु.अ.सं. 28/19 धारा 2/25 ए एक्ट ।
7- मु.अ.सं.16/20 धारा 3/25 ए एक्ट।
8-105/20 धारा 60 आबकारी अधि ।
9-मु.अ.सं.13/22 धारा 3/25 ए एक्ट पंजीकृत।
Subscribe to my channel


