चित्रकूट श्री गोस्वामी तुलसी दास जन्म जयंती कार्यक्रम की संगोष्ठी राजापुर नगर में संपन्न
श्री गोस्वामी तुलसी दास जन्म जयंती कार्यक्रम की संगोष्ठी राजापुर नगर में संपन्न

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

चित्रकूट विश्व विख्यात विश्व कवि संतशिरोमणि परम पूज्य श्री गोस्वामी तुलसी दास महाराज जी की आगामी श्री तुलसी जन्म जयंती कार्यक्रम महोत्सव 2022 को लेकर श्री तुलसी जन्म कुटीर तुलसी मंदिर राजापुर में विचार विमर्श संगोष्ठी का सकुशल आयोजन संपन्न हुआ।
जिसमे आदरणीय सम्मानित स्नेही जनों ने मित्रो ने और नगरवासी व क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़ कर अपनी अपनी सहभागिता दर्ज कराई।नगर क्षेत्र से आए सभी भक्त जनों ने सम्मानित तुलसी स्नेही मनीषियों ने अपने अपने अमूल्य विचार रखें और आगामी श्री तुलसी जन्म जयंती महोत्सव के दिव्यता ,भव्यता, पवित्रता और बृहद रूप पर विस्तृत चर्चा हुई और मौजूद सभी भक्तजनों ने तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर राजापुर नगर के सम्मानित जनता जनार्दन भक्तों व सम्मानित पत्रकारों सम्मानित समाजसेवियों की उपस्थिति बहुत अधिक संख्या में रही
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


