वजीरपुर राजस्थान : सौसायटी पर डीए पी व अन्य खाद सामग्री उपलब्ध कराने की मांग

महेश चन्द्र शर्मा
वजीरपुर, भाजपा किसान मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर उपजिला कार्यालय में खाद बीज उपलब्ध कराने को लेकर बुधवार को ज्ञापन सौंपा। भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री विवेक चौधरी ने बताया कि जिले भर में बनी सहकारी समिति पर डीएपी खाद बीज व अन्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पत्र लिखकर मांग करते हुए लिखा कि सौसायटी पर किसानों को आने वाली फसल के लिए खाद, बीज तथा डीएपी उपलब्ध करवाया जाने ताकि किसानों को गांवों में ही सौसायटी के माध्यम से सुविधा मिल सके। सौसायटी पर खाद बीज उपलब्ध होने से किसानों को राहत मिलेगी। किसानों को सौसायटी पर सामग्री नही मिलने भटकना पड़ता है। किसानों की सुविधा बनाने के लिए सौसायटी पर खाद बीज व अन्य सामग्री होना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भरत लाल मथुरिया,रामअवतार,किसान मोर्चा के वदन सिंह जाट, दामोदर शर्मा, अशोक शर्मा, भाजपा मंडल वजीरपुर अध्यक्ष मुकेश सौनी, रामचन्द्र गोयल, धनसिंह गूर्जर, हरी प्रसाद वोहरा, विनोद अटल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Subscribe to my channel


