सहरसा बिहार आचार संहिता उल्लंघन मामले में वीआईपी सुप्रीमो पहुंचे सहरसा कोर्ट
आचार संहिता उल्लंघन मामले में वीआईपी सुप्रीमो पहुंचे सहरसा कोर्ट

*रिपोर्टर :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*ANCHOR :-* बिहार के पूर्व मंत्री सह वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी सहरसा व्यवहार न्यायालय पहुंचे जहां वे आचार संहिता उल्लंघन मामले में न्यायालय में पेश हुए। इस दौरान वीआईपी पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने कहा कि आचार संहिता का मामला मुझ पर दर्ज किया गया था जिसकी जानकारी मुझे नहीं थी लेकिन न्यायालय के द्वारा नोटिस मिलने के बाद उक्त मामले में पेशी के लिए सहरसा कोर्ट आए हैं।वहीं जातीय जनगणना कराने के सवाल पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।उन्होंन कहा कि पूर्व से इसके लिए हम सब लोग लड़ाई लड़ रहे थे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर जातीय जनगणना कराने के लिए मांग किया था।जिसका परिणाम सबके सामने है।सरकार अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराने जा रही है जिस का हम स्वागत करते हैं।आगे उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना होने से देश हित के लिए बेहद लाभदायक साबित होगा।
*बाईट :-* मुकेश साहनी,पूर्व मंत्री सह वीआईपी सुप्रीमो।
Subscribe to my channel



