Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

हरदोई : मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस छात्रों की भर्ती की अनुमति मिली

Spread the love

अनूप कटियार हरदोई रिपोर्ट
.
#हरदोई: राजकीय स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज हरदोई की प्रधानाचार्या डॉ. वाणी गुप्ता ने बताया है कि सीतापुर रोड स्थित गोैरा टांडा में बने नए मेडिकल कॉलेज को 100 एमबीबीएस छात्रों हेतु नेशनल मेडिकल काउंसिल, नई दिल्ली ने अनुमति प्रदान कर दी है। नेशनल मेडिकल काउंसिल का औचक निरीक्षण 12 अक्टूबर को हुआ जिसमें मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की उपस्थिति, छात्रों के बैठने, रहने व खाने-पीने की व्यवस्था देखी गयी। समस्त व्यवस्थायें एनएमसी के मानकों पर खरी उतरीं।

हरदोई मेडिकल कॉलेज की एप्लीकेशन प्रथम बार स्वीकृत नही हुई थी। जब डॉ वाणी गुप्ता ने 24 मई 2021 को प्रधानाचार्या का पद संभाला उसके बाद जैसे ही यह बात उनके संज्ञान में आई, उन्होंने तत्काल एनएमसी कार्यालय से सम्पर्क किया और कारण जानने की कोशिश की। यह बात पता चली कि जिला पुरूष व महिला चिकित्सालय जो मेडिकल कॉलेज के अधीन आते हैं, को अलग-अलग करके दिखाया गया है। डॉ वाणी गुप्ता ने अस्पताल से संबंधित सभी दस्तावेज एकत्र किए व अस्पताल के निर्माण कार्य मे तेजी लायी। उन्होंने 10 जून को एनएमसी नई दिल्ली को शपथपत्र देकर एप्लीकेशन को अनुमोदित कराया। तत्पश्चात 4 व 5 अगस्त को 2 दिन का गहन निरीक्षण हुआ परन्तु निर्माण कार्य मे कुछ कमी रह जाने व हॉस्टल व्यवस्था पूर्ण न होने पर एनएमसी निरीक्षकों द्वारा कमी बता दी गयी।

प्रधानाचार्या द्वारा पुनः एनएमसी द्वारा दिये गए समय मे सभी कार्यों को पूर्ण करवाया और अंत मे 12 अक्टूबर को औचक निरीक्षण हुआ। फैकल्टी छात्रों के रहने की व्यवस्था एवं पढ़ने के लिए लेक्चर थियेटर इत्यादि में पूर्ण व्यवस्था देखकर एनएमसी ने हरदोई के मेडिकल कॉलेज 100 एमबीबीएस छात्रों की भर्ती की अनुमति प्रदान कर दी। अनुमति मिलने के बाद स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ गयी। प्रधानाचार्या ने बताया कि हरदोई जिले का मेडिकल कॉलेज इसी सत्र में चालू हो जाएगा और छात्र इसमें एडमिशन ले सकेंगे। उनके पढ़ने के लिए पुस्तकालय इत्यादि की सुविधा है जिसमे 1500 पुस्तकें व 200 छात्रों के बैठने की व्यवस्था है।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com