Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
डॉ मोमिता हत्याकांड को लेकर निकाला केंडल मार्च।
डॉ मोमिता हत्याकांड को लेकर निकाला केंडल मार्च।
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्टोरी :-* डॉ मोमिता हत्याकांड को लेकर निकाला केंडल मार्च।
*एंकर :-* पूरे देश में जहां कोलकाता में डॉ मोमिता के साथ रेप और हत्या मामले को लेकर डॉ देशव्यापी हड़ताल पर हैं और कई जगह विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं।इसी कड़ी में आज सहरसा में भी स्थानीय लोगों के द्वारा पीड़िता के न्याय के लिए कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।यह कैंडल मार्च कला भवन से निकल कर थानां चौक होते हुए शंकर चौक तक गया।केंडल मार्च में कई महिलाएं भी शामिल थी और सभी लोग नारा भी लगाते नजर आये वी वांट जस्टिस।हत्यारे को फांसी दो।इस कैंडल मार्च में बौआ झा,सुमित सिंह,हनी चौधरी,पीयूष हंटर,आशीष,रेशमा,रूही सिंह,रत्ना मिश्रा,सहित सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद थे।