Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
हरदोई : गल्ला मंडी अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता का हुआ निधन

अनूप कटियार हरदोई रिपोर्ट
हरदोई गल्ला मंडी के अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता का लंबी बीमारी के चलते हुए निधन।56 वर्ष की आयु में हुआ निधन।लखनऊ के एक अस्पताल में ली आखिरी सांस।निधन की खबर मिलते ही गल्ला मंडी के व्यापारियों व परिवार में दौड़ी शोक की लहर।रूटीन चेकअप कराने लखनऊ गए थे वेद प्रकाश गुप्ता। कम आयु में जनपद में कमाया नाम।भाजपा से सदर प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ चुके थे वेद प्रकाश गुप्ता।कई वर्षों से गल्ला मंडी के अध्यक्ष पद पर थे का काबिज।
Subscribe to my channel


