Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
हरदोई : *प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष को पितृशोक*

.
*#हरदोई।* टडियावां ब्लाॅक क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुरूसण्डा के पूर्व प्रधान व संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रामनरेश सिंह मोनू के पिता श्री राम सिंह का शनिवार को असामयिक निधन हो गया। उनके पुत्र पूर्व प्रधान व मौजूदा प्रधान के प्रतिनिधि श्री सिंह ने बताया कि वह लम्बे समय बीमार चले रहे थे। उनका इलाज लखनऊ के एक चर्चित हास्पिटल से चल रहा था। अचानक शनिवार सुबह उनकी बेहद स्वास्थ्य खराब होने से निधन हो गया। उनके निधन गांव सहित पूरे इलाके में शोक की लहर दौड गई। उनके निधन खबर पाते ही टडियावां के पूर्व ब्लाॅक प्रमुख राजेश सिंह, जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर अमरेन्द्र प्रताप सिंह समेत क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सहित तमाम ग्राम प्रधानों उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया है।
*- आवाज इण्डिया लाइव अनूप कटियार**
Subscribe to my channel


