Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
हरदोई : *बरवन रजवहा में टेल तक पहुंचा पानी*

अनूप कटियार हरदोई रिपोर्ट

सवायजपुर। शारदा नहर खंड शाहजहांपुर के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार भास्कर के निर्देश पर सहायक अभियंता रितुराज सिंह ने शनिवार दोपहर बाद भरखनी से पाली होकर बरबन रजवहा जिसमें नहर विभाग द्वारा पानी छोड़ा गया बरबन ग्राम के समीप टेल तक निरीक्षण किया । सहायक अभियंता ने बताया 33.80 किलोमीटर इस रजबहा में टेल तक पानी पहुंच गया है इसके अलावा सवायजपुर की टेल तक लगभग 23 किलोमीटर तक पानी पहुंच गया। बताया कि किसानों की सिंचाई के लिए पानी सितंबर तक चलेगा सितंबर के बाद सिल्ट की सफाई होगी। गौरतलब है क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू के प्रयासों के बाद इस नहर में पानी आने से क्षेत्रीय किसानों को काफी सिंचाई के लिए सहूलियत मिलेगी निरीक्षण के दौरान
जे ईअमन गुप्ता
शारदा नहर खंड शाहजहांपुर,रामकिशन मिश्रा भी मौजूद रहे।
Subscribe to my channel



