बाँदा: तेज रफ्तार बाइक सवार युवक की अन्ना जानवर से टकराने से गई जान

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
बाँदा जिले के बदौसा थानाक्षेत्र के दतौरा मोड़ के नजदीक कल शाम बदौसा से रिश्तेदारों के यहां निमंत्रण कर चित्रकूट के भरतकूप निवासी बाइक सवार युवक की सड़क में खड़े अन्ना जानवर से टकराकर गिरने से मौके पर मौत हो गई राहगीरों द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
आपको बता दें कि चित्रकूट के भरतकूप थानांतर्गत के ग्राम पंचायत गोंडा निवासी युवक गोरेलाल प्रजापति पुत्र राजा प्रजापति उम्र 22 वर्ष बदौसा में अपने रिश्तेदारों के यहां निमंत्रण में बाइक से आया हुआ था।कल शाम युवक गोरेलाल बाइक द्वारा बदौसा से अकेले ही अपने घर गोंडा भरतकूप के लिए निकला था कि बदौसा के दतौरा मोड़ के नजदीक युवक सड़क में खड़े अन्ना मवेशी से जा टकराया और जमीन पर गिरने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।राहगीरों व स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय बाँदा भेजा।मृतक युवक चार भाइयों व एक बहन में तीसरे नम्बर का था।मृतक युवक का विवाह अभी 14 मई को हुआ था।परिजनों द्वारा बताया गया कि वह ट्रक ड्राइवर था।
Subscribe to my channel



