दो हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपी को प्राणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
दो हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपी को प्राणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

दो हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपी को प्राणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
बीते रात्रि को सिरण्डा गांव में गोलीकांड एवं अट्ठारे गांव में तेजधार हथियार से हत्या का मामला प्राणपुर थाना में दर्ज हुआ।
बीते रात्रि को सिरण्डा गांव में गोलीकांड के मुख्य अभियुक्त इरशाद एवं अट्ठारे गांव में मां की हत्या करने वाला आरोपी विजय शर्मा को प्राणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा। थाना अध्यक्ष अमजद अली ने बताया कि पथरवार पंचायत अंतर्गत अठ्ठारे गांव में बेटा द्वारा मां का तेज धार हथियार से एवं लोहे के रड से सिर पर वार कर हत्या करने का लिखित आवेदन मृतिका के पति राम रतन शर्मा ने लिखित रूप से आवेदन देकर दो लोगों पर मामला दर्ज कराया है। जिसमें बेटा विजय शर्मा एवं पोतोहू संगीता देवी सम्मिलित है। इधर प्राणपुर पंचायत के सिरण्डा गांव में पारिवारिक दुश्मनी को लेकर इरशाद ने मोहम्मद मुन्ना को गोली चलाकर हत्या कर दिया। मृतक की मां जेबुन्निसा ने प्राणपुर थाना में लिखित आवेदन देकर जिक्र किया है कि पारिवारिक दुश्मनी को लेकर मेरा बेटा को गोली मार के हत्या किया है।
Subscribe to my channel



