गढवा : विश्व हिंदू परिषद् की जिला स्तरीय बैठक में पारित बिंदु

______जय श्री राम____
रिपोर्ट दयानंद यादव
____________________
सर्व विदित है कि दिनांक 10 जुलाई 2021 दिन शनिवार को दोपहर 2:00 बजे दिन में जिला स्तरीय बैठक श्री राम लाला मंदिर स्टेशन रोड गढ़वा में की गई थी। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष माननीय राजेश प्रताप देव (नगर गढ युवराज) किए थे। सर्वसम्मति से यह सुनिश्चित किया गया कि हिन्दू एकता को और मजबूत करने के लिएं पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए। ताकि राष्ट्रीय नवजागरण के इतिहास में गढ़वा जिला अब्बल बने। इस आशा के साथ पदों में हेराफेरी की गई है। बैठक में जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप देव जिला मंत्री श्री उमेश अग्रवाल विभाग मंत्री कुमार गौरव संपर्क जिला प्रमुख धर्माचार्य श्री राधेश्याम पांडे उर्फ श्यामा बाबा विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव(बिशनपुरा) कामेश्वर चौधरी आकाश सिन्हा राहुल अग्रवाल रूपेश कुमार गुप्ता विश्वरंजन सुशील कुमार पांडे देवेंद्र प्र० सिंह संतोष पांडे रामानंद पांडे शैलेंद्र प्रसाद सिन्हा इत्यादि पदाधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।
Subscribe to my channel


